बच्चों के जरिए तेजी से फैलता है कोरोना वायरस का संक्रमण: शोध में दावा

बच्चों के जरिए तेजी से फैलता है कोरोना वायरस का संक्रमण: शोध में दावा

सेहतराग टीम

हाल ही में एक शोध में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस का संक्रमण बच्चों के जरिए तेजी से फैलता है। यह शोध पेडियाट्रिक जर्नल में प्रकाशित हुआ है। शोध के अनुसार बच्चे कोरोना वायरस के ऐसे वाहक हैं, जिनमें लक्षण भी नजर नहीं आते हैं।

पढ़ें- ठीक होने के बाद तीन महीने तक बना रहता है कोरोना वायरस का खतरा

इस शोध से यह स्पष्ट है कि नोवल कोरोना वायरस के सामुदायिक प्रसार में बच्चों की भूमिका अनुमान से कहीं अधिक है। यह शोध 192 नाबालिगों पर किया गया, जिनमें कोरोना से 49 बच्चे कोरोना से संक्रमित थे।

इसके अलावा एक दूसरे शोध में यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने से कोरोना के संक्रमण का प्रसार नहीं होता है। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के सैनडियागो स्कूल ऑफ मेडिसिन के इस शोध को जामा के ऑनलाइन संस्करण पर जारी किया गया है।

 

इसे भी पढ़ें-

सामान्य सर्दी जुकाम है या कोरोना वायरस के लक्षण, अब आसानी से होगी पहचान

ICMR के शोध में बताया गया- भारतीयों में कोरोना के लक्षण विदेशियों से अलग हैं

क्या नीम के गुण कोरोना को खत्म करने में काम आ सकते हैं? जानने के लिए होगा ह्यूमन ट्रायल

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।